
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । जनपद की रिक्त हुई सीट को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अमौली वार्ड न0 19 से जिला पंचायत सदस्य रही रामदेवी की बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। उसी रिक्त सीट को लेकर उप चुनाव की घोषणा 20 जनवरी को शासन द्वारा की गई थी। 27 जनवरी को सभी प्रत्याशियों को सिम्बल मिलते ही सभी नेता अपनी अपनी किस्मत आजमाने में जुट गये है। कुछ बड़े नेता बीजेपी पार्टी से टिकट न मिलने पर सिम्बल के भरोसे ही मैदान में उतरे है।
वही समाज वादी पार्टी से उमा देवी पत्नी श्रीकांत माता राज कुमार वर्मा व बसपा से सुनीता उमराव पत्नी नरेश उमराव, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा पटेल पत्नी ब्रजेश पटेल उर्फ़ गब्बर सिंह, रेशु वर्मा पत्नी आशीष, सानू देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव, गोल्डी देवी पत्नी सभाजीत, रेनू देवी पत्नी ओमप्रकाश, शकुन्तला पत्नी राममनोहर, हिमांजली पत्नी लोकेन्द्र कुमार सभी प्रत्याशी चुनाव का बिगुल बजते ही लोकतंत्र के पर्व पर अपनी किस्मत आजमाने उतर गए है।