
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को असलहा बनाते समय रँगे हाथ गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने नाजायज असलहों, उपकरणों व सामग्री का जखीरा भी बरामद किया है। बिन्दकी कोतवाली के उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी, उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय, उपनिरीक्षक रामू अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ गस्त पर थे तभी मुख़बिर ने पुलिस टीम को कोतवाली क्षेत्र के पारदान कोठी के पास स्थित एक सुनसान खंडहर में असलहा फैक्ट्री का संचालन करने की सूचना दी।
पुलिस टीम तुरन्त मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना हो गई जहाँ पहुँचकर पुलिस टीम ने खंडहर की घेराबंदी कर एक अभियुक्त फैजान पुत्र स्व० पप्पू फकीर निवासी सम्राट टॉकीज मोहल्ला तकिया जहानपुर कस्बा व थाना बिन्दकी को असलहे बनाते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने लम्बे अर्से से असलहे बनाने व बेचने का कार्य करना स्वीकारा है। अभियुक्त की निशानदेही में पुलिस टीम ने गिरफ्तारी स्थल से एक देशी रिवाल्वर, ग्यारह अदद देशी तमंचे, तीन अदद जिन्दा व खोखा कारतूस समेत बड़ी मात्रा में असलहे बनाने की सामग्री व उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस टीम ने असलहे सामग्री व उपकरणों को जब्त कर लिया।
अभियुक्त को पुलिस ने असलहे बनाने का माहिर मिस्त्री बताते हुए उसके खिलाफ स्थानीय कोतवाली में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। असलहा फैक्ट्री की बरामदगी को लेकर एसपी राजेश कुमार सिंह व एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों के साथ साझा की जिन्होंने असलहा फैक्ट्री की बरामदगी को उपलब्धि करार दिया है।