
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली-फतेहपुर । अमौली कस्बे निवासी एक मुकद्दमे के वादी पीड़ित ब्यक्ति ने पुलिस को दिये गये लिखित शिकायती पत्र में बिन्दकी कोतवाली निवासी दो आरोपितों नफीसुल हसन व नन्द किशोर उर्फ ननका पुत्र राजकुमार निवासीगण मिस्सी कोतवाली बिन्दकी के खिलाफ फ़तेहपुर जिला न्यायालय के फर्जी पेशकार बनकर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है वहीं रुपये देने पर असमर्थता जताए जाने पर जान माल समेत फर्जी मुकद्दमे में फँसाए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने अपने मुकद्दमे के विपक्षी आरोपी लक्ष्मी रैदास पर उस पर आए दिन फर्जी मुकद्दमा दर्ज करवा अपने साथियों को उसका मोबाइल नम्बर देकर धमकी दिलाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित की माने तो आरोपितों द्वारा पूर्व में भी फर्जी इंस्पेक्टर बनकर तथा खाद्य विभाग के अधिकारी बन क्षेत्रीय लोगों से लाखों की ठगी की थी। जिनको पीड़ितों की दी गई शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले के बावत चाँदपुर थाना प्रभारी ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच करवा आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।