फतेहपुर : हत्या करके शव ठिकाने लगाने का हब बना असोथर थाना क्षेत्र

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद के असोथर थाने से एक किलो मीटर दूर निचली गंगा नहर में एक अधेड़ का हत्या युक्त शव 12 मार्च को बरामद हुआ था। हत्यारो ने घटना को अंजाम देकर साक्ष्य मिटाने की वजह से शव को बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया गया था इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है ग्रामीण चर्चा करते हैं कि अन्य घटनाओं की तरह यह भी पुलिस के कागजो में महज दर्ज होकर रह जायेगी। इस घटना के पीछे बुधरामाऊ, असोथर, वेसडी, प्रेममऊ कटरा, हरनवां गांव के तार जुड़े होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता ।

अधिकतर अज्ञात शवों की घटनाएं अभी भी बनी हैं पहेली

इसी तरह वर्ष 2021 माह जून जुलाई में असोथर थाना के पीछे निचली गंगा नहर की चुनका झाल से एक अधेड़ का हत्या युक्त शव पुलिस ने बरामद किया था जिसका खुलासा नहीं हो पाया। इसी तरह 6 माह पूर्व कस्बा असोथर के समीप कठौता माइनर की सड़क पुलिया से, शहर फतेहपुर के आबू नगर निवासी एक वकील के मुंशी का शव बरामद हुआ था। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या करके शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया था लेकिन पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत का कारण दर्शाया गया था जिससे इस घटना का पटाक्षेप कर दिया गया।

अज्ञात शव मिलने से फिर जेहन में गूंजने लगी पूर्व की घटनाएं

इसी तरह निचली गंगा नहर में थाने के पीछे से एक युवक का अज्ञात शव बरामद किया गया था जिसकी शिनाख्त हुसैनगंज थाना क्षेत्र निवासी युवक के रूप में की गई थी मृतक असोथर अपने दोस्त से मिलने आया था और यहीं उसकी हत्या करके लाश नहर में फेंक दी गई थी जिसका खुलासा परिजनों ने दस माह बाद किया, तब पुलिस ने हरकत में आकर आरोपियों को जेल भेजा था। इसी तरह मार्च 2021 में रामनगर कौहन के अनुराग सिंह का कंकाल यमुना नदी से बरामद किया गया था इस घटना में आरोपी इंगित किये गये थे लेकिन घटना का पटाक्षेप कर दिया गया है। कई वर्ष पूर्व निचली गंगा नहर में बुधरामऊ गांव के समीप मां और अबोध बेटी की दो लाशें एक साथ बंधी मिली थी पुलिस की जांच पड़ताल में पाया गया था कि मृतिका दिल्ली की रहने वाली हैं इनके घर में ऐझी और बेसडी के कुछ श्रमिक किरायेदार थे जो गांव घुमाने व तीर्थ यात्रा कराने के बहाने इन्हें गांव ले आए थे और यहीं इनकी हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया था। यह डबल मर्डर काफी दिन तक सुर्खियों में रहा लेकिन हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या

असोथर थाना क्षेत्र कुसुंभी व फरीदपुर गांव के मध्य ससुर खदेरी नदी के किनारे एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या की गई थी पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया था लेकिन अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी। असोथर कस्बे के कठौता रोड में सुंदर सिंह की फुलवारी के पास एक अधेड़ का शव पुलिस ने नवंबर 2020 में बरामद करके उसका पीएम भी करवाया था मृतक के पास से खुरहंड जिला बांदा के एक ज्वैलर्स का झोला उसमें कपड़े कुछ अन्य सामान मिला था वह घटना भी पहेली ही बनकर रह गई है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि घटनाओं का खुलासा होना चाहिए ताकि अपराधों में अंकुश लगे और अपराधी बेनकाब हो सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक