
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए जाने व सदर कोतवाली की ब्यवस्थाओं की सत्यता का आकलन करने के लिये बुधवार को एएसपी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण व अर्दली रूम किया। जिसमें उन्होंने थाना परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई मेस के साथ साथ सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने कोतवाली प्रभारी समेत सभी उपनिरीक्षकों को सत्यनिष्ठा एवं कर्तब्य परायणता का पाठ पढ़ाया। साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता से पूरी किये जाने एवं उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने विवेचकों को वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि गस्त बढ़ाने के साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिये।
एएसपी ने किया न्यायालय के हवालात का निरीक्षण
जिला न्यायालय के हवालात की सुरक्षा ब्यवस्था का आँकलन करने के लिए बुधवार को एएसपी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने जिला न्यायालय परिसर में बने हवालात परिसर का औचक निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने हवालात की साफ सफाई समेत पेयजल व सुरक्षा ब्यवस्था की स्थिति परखी।
साथ ही हवालात ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्यवस्था की बेहतरी के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर एसपी अनिरुद्ध कुमार सिंह समेत न्यायालय हवालात में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।