फतेहपुर : पुआल डालने के विरोध में धारदार हथियार से हमला

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । गोबर की खाद के गढ्ढे में पुआल डालने का विरोध करने पर एक ही परिवार के पिता पुत्र समेत चार लोगों को धारदार हथियार से प्रहार कर दबंगो ने बेदम कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित अधेड़ की बहू की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर मजरे रामपुर थरियांव की रहने वाली आरती देवी पत्नी विकास कुमार ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार को दोपहर करीब दो बजे घर में पीछे पुस्तैनी घूर गड्डे में गांव के ही रहने वाले नंदकिशोर ने गुंडई के बल पर पुआल डाल कर कब्जा शुरू कर दिया।

ससुर लालमन ने मना किया तो नंदकिशोर अपने सगे भाई चंद्रकिशोर, रामकिशोर पुत्रगण बिशुन दयाल व भतीजे दिलीप, रज्जन व जितेंद्र पुत्रगण चंद्रकिशोर लोधी को बुला लिया जो लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लेस होकर दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी ने लोगों ने ससुर लालमन, पति विकास कुमार, चचिया सास व ननद पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से जानलेवा प्रहार कर दिया।

शोर मचाने पर पड़ोस के लोग दौड़कर आए तो उपरोक्त सभी लोग गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। महिला ने बताया कि आरोपित दबंग व आपराधिक किस्म से व्यक्ति हैं। जिनके खिलाफ पहले से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस की शिथिलता के चलते कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने पर मनबढ़े दबंगों का आए दिन गांव में आतंक करते रहते हैं। आवाज  उठाने वालों पर प्रहार करते हैं और बाद में गुंडई के बल पर जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से हसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां लालमन और विकास की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपितों की दबिश देकर गिरफ्तारी की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें