फतेहपुर : नाबालिग हिन्दू किशोरी को अगवाकर धर्मांतरण का प्रयास

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । हिंदू युवती की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर में दुष्कर्म व जघन्य हत्या के बाद सोनू बने सिकंदर पर तो कार्रवाई हो गई मगर उसके बाद जनपद में लगातार चार मामले सामने आए जिसमें हिन्दू युवतियों को फंसाकर उनके साथ गलत काम हुआ और उनका धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास हुआ। असोथर थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे नाबालिग हिन्दू किशोरी को बहला फुसला कर एक युवक मोहम्मद राजुल ले गया फिर आरोप है कि उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। बता दें कि असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव से 28 जून की शाम को नाबालिग युवती घर से शौच क्रिया को जंगल गयी थी जहां पहले से घात लगाए बैठा थाना क्षेत्र के ही सुसवन गांव निवासी गफ्फार का पुत्र राजुल बहला फुसलाकर नाबालिग किशोरी को अपने साथ ले गया जिसके बाद 29 जून को नाबालिग युवती की मां ने राजुल के खिलाफ लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर थाने में दी।

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

पुलिस ने राजुल के खिलाफ धारा 366, 363 में मुकदमा दर्ज कर लिया और नाबालिग युवती की तलाश में जुट गई। 13 जुलाई को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और 14 जुलाई को युवती के भाई व पुलिस टीम के साथ मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर युवती का मेडिकल हुआ। नाबालिग युवती के भाई ने बताया कि सुसवन गांव के गफ्फार का लड़का मोहम्मद राजुल मेरी नाबालिग बहन को 28 जून की शाम को सुसवन गांव के ही इरशाद की मदद से बाईक में लेकर गया और उसके साथ गलत काम किया फिर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह भी कर लिया है जिसको बुर्के में भी मैने देखा है।

युवती की मां ने भी बताया कि मेरी नाबालिग बेटी 28 जून को शाम को शौच क्रिया को जंगल गयी थी वहीं से सुसवन गांव निवासी गफ्फार का लड़का मोहम्मद राजुल उसे ले गया जिसके बाद 29 जून को मैंने थाने में नामजद तहरीर दी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 13 जुलाई को पुलिस ने फोन किया कि आपकी बेटी मिल गयी है लेकिन अभी तक आरोपी व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि किशोरी का मेडिकल कराया गया है 164 के बयान में अगर दुष्कर्म की पुष्टि होगी तो विवेचना के दौरान 376 की बढ़ोत्तरी की जाएगी। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। आरोपों की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें