फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चौपाल लगाकर अभिभावकों से की चर्चा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय शिवपुर विकासखंड हसवा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा चौपाल एवं जन समुदाय भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सैकड़ो अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे। जिसमें बच्चों के शिक्षण में अभिभावकों के सहयोग, डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि बच्चों में खर्च करने, बच्चों एवं अभिभावकों की समस्याओं को हल करने, विद्यालय के पठन-पाठन ठीक करने आदि विषयों पर अभिभावकों के सुझाव लिए गए व उस पर चर्चा की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों, शिक्षकों से सहयोग करने की बात कही। एआरपी गंगा चरण, ध्रुव मिश्रा, अखिलेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव मिश्र ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक उमेश सिंह, शिक्षा मित्र कृष्णा देवी, दिव्या पूनम, सिद्धार्थ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें