दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी जिले खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत शुरू हुई। पंचायत में कहा गया कि कई अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास रेवड़ी की तरह बांटे जा रहे हैं जो बंद होना चाहिए और केवल पात्र लोगों को ही आवास दिए जाए। इसके अलावा कहा गया कि आवारा पशु तथा बंदरों के कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है, इन्हें रोकने की व्यवस्था की जाए तथा गांव में सफाई नहीं हो रही है जिसके कारण अपार गंदगी रहती है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है, इसलिए तत्काल सफाई कराने का काम करवाया जाए। कहा गया कि कि किसानों को कम से कम 18 घंटे बिजली दी जाए साथ ही विद्युत वितरण खंड द्वितीय का कार्यालय बिंदकी में बनाए जाने की मांग की गई।
पंचायत में पहुंचे नायब तहसीलदार रवि कुमार, बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी तथा एडीओ पंचायत दिनेश कुमार ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी। इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम, जिला महासचिव नवल सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला के अलावा यूनियन के रमाशंकर, सूर्यवंशी, हीरालाल प्रजापति, इकलाख अहमद, कंचन सिंह, सानू सिंह चौहान, ममता गुप्ता, छोटेलाल, श्याम लाल कुशवाहा, अमित, जगदीश, अनिल, यदुनंदन, देवनारायण पटेल, श्री चंद्र आर्य, रामपाल, राजकुमार, कांति देवी, गुड़िया देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।