दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली, फतेहपुर । अमौली कस्बे के मुख्य चौराहे व बैजनाथ धाम मंदिर में सुन्दर कांड समिति के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तगणों एवं समाजसेवियों ने मुख्य चौराहे पर प्रसाद के रूप में स्टॉल व पंडाल लगाकर केले तथा हलुआ का वितरण करवाया। जहाँ बैजनाथ धाम मंदिर में प्रति वर्ष की भाँति तरह तरह भोग के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया। बुढ़वा मंगल उत्सव हनुमान जी के वृद्ध रूप को समर्पित है यह त्योहार हर साल की भांति भाद्रपद महीने के आखिरी मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसे बूढ़े मंगल के नाम से भी जाना जाता है।
बुढ़वा मंगल उत्तर भारत में अधिक प्रमुखता से मनाया जाता है।इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन विशेष अनुष्ठानों के साथ हनुमानजी का पाठकर बड़ी संख्या में हनुमान जी को सिंदूर चोला चढ़ाकर भजन-कीर्तन कर हनुमान जी को प्रसन्न करते हैं। कस्बे में जगह जगह चल रहे भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
– बुढ़वा मंगल पर हुआ भंडारे का आयोजन
चौडगरा कस्बे में बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर कुड़नी वाले बाबा के आशीर्वाद से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक सदस्य वीरू सिंह व अंकित पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की तरह सर्वप्रथम सुबह कुड़नी वाले मन्दिर में बाबा को भोग लगाया गया। उसके बाद स्थानीय कस्बे में पूजा अर्चना तथा सुंदरकांड का पाठ हुआ फिर प्रसाद वितरण कार्यक्रम चौडगरा कस्बे में पूरा दिन चला।
भंडारे के आयोजक रजत शुक्ला, राहुल शुक्ला, रवि तिवारी, शेष शुक्ला, अरुण शुक्ला, अतुल शुक्ला, आयुष अग्निहोत्री, राहुल सिंह, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, सनी सिंह दर्जनों भक्तों का योगदान रहा। लोगों ने भजन कीर्तन का भी पूरा आनंद लिया।