फतेहपुर : डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की हुई मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । खागा कोतवाली व नगर क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास स्थित नवीन मंडी स्थल के पास अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के विजय नगर मोहल्ले निवासी झल्लर सिंह का लगभग 27 वर्षीय पुत्र शुभम देर रात बाइक से किसी काम से फ़तेहपुर शहर जा रहा था तभी जैसे ही बाइक सवार युवक नगर व कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास स्थित नवीन मंडी स्थल के नजदीक पहुँचा।

बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। फलस्वरूप बाइक सवार शुभम गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मंडी कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बावत युवक के स्वजनों को सूचित कर आनन फानन 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक को गम्भीर घायल व अचेतावस्था में इलाज के लिए नजदीक के हरदो अस्पताल भेजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक अपने घर का इकलौता चिराग था जिसकी मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार बेहाल है। म्रतक की माँ रोते रोते बेसुध हो गईं जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक