फतेहपुर: भाजपा के बूथ अध्यक्ष पर बम से हमला, FIR दर्ज

फतेहपुर । सांसद का चुनाव हारने के बाद मनबढ़ अराजक तत्वों ने भाजपा कार्यकर्ता पर बम से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत की है।

 बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के तपनी गांव के रहने वाले संजय श्रीवास्तव ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह भाजपा के सेक्टर अध्यक्ष है। उनके पड़ोस का रहने वाला रज्जन हसन जो समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष है। उसने चुनाव परिणाम आने के बाद साथियों के साथ मिलकर मेरे घर पर बम फेंके और गाली गलौज की। किसी तरीके घर में छिपकर मैंने अपनी जान बचाई। ललौली थाने में मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।

जिसके बाद पीड़ित ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में एसपी उदयशंकर सिंह ने थानाध्यक्ष ललौली तारकेश्वर राय को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद पुलिस ने मामले में छह लोगों रज्जन हसन, महताब हसन, मुकीम खान, अच्छे खान, रज्जाक, टैबो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें