फतेहपुर : पांच सीटों पर भाजपा का कब्जा, सदर की हॉट-सीट पर भाजपाइयों का धरना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नगर की सरकार को लेकर चली आ रही उठापटक पर आखिरकार आज विराम लग गया। देर शाम तक सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के परिणामों की घोषणा हो गई। सबसे अधिक प्रतिष्ठा वाली सीट सदर नगर पालिका पर एक बार फिर सपा प्रत्याशी के जीतने की घोषणा की गई जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी सहित पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह हजारों कार्यकताओं के साथ धरने पर बैठ गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने सपा का एजेंट बनकर काम किया है। खबर लिखे जाने तक हजारों लोग धरने पर बैठे रहे। वहीं बिंदकी नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। नगर पंचायतों की बात की जाये तो चार पर भाजपा, दो पर सपा व दो पर निर्दलियों ने बाजी मार ली। परिणामों की घोषणा होने के बाद विजयी दलों के नेताओं व समर्थकों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने अपने-अपने विजयी प्रत्याशी को फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया।

चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हजारों भाजपाई

जिले की फतेहपुर व बिंदकी नगर पालिका समेत जहानाबाद, हथगाम, बहुआ, किशनपुर, खागा, असोथर, खखरेरू व धाता नगर पंचायतों के लिए बीती चार मई को मतदान कराया गया था। सभी मतपेटियां अपने-अपने निर्धारित स्ट्रांग रूमों में रखवा दी गई थीं। आज मतगणना का वह दिन आ गया जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। शनिवार को मतगणना के लिए मतगणना स्थलों राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर, शुखदेव इंटर कालेज खागा व बिंदकी राजकीय इंटर कालेज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। निर्धारित समय से पहले ही प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना स्थल पहुंच गये। एजेंटों को लाइन में लगाकर कड़ी तलाशी के बीच प्रवेश दिया गया। निर्धारित समय पर संबंधित आरओ की देखरेख में एजेंटों के समक्ष मतपेटियों की सील खोली गई और चरणवार मतगणना का कार्य शुरू हुआ। जैसे-जैसे रूझान आते गये तो किसी दल के बीच खुशी व किसी दल के बीच मायूसी साफ दिखाई दी।

तीन पर निर्दलीय का कब्जा, एक पर सपा जीती

सबसे अधिक गहमागहमी का माहौल सदर नगर पालिका परिषद की मतगणना में देखने को मिला। यहां शुरूआत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी ने सपा प्रत्याशी राजकुमार मौर्य से बढ़त बना ली थी जो चौथे चरण तक बनी रही। पांचवे चरण में धांधली का आरोप लगाकर भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपाइयों का आरोप है बिना उनके एजेंटो की मौजूदगी के एकतरफा जीत घोषित कर दी गई। इसी तरह बिंदकी नगर पालिका परिषद में भी सुबह से माहौल गर्म रहा। भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन अंत में भाजप प्रत्याशी राधा साहू ने जीत दर्ज की। नगर पंचायतों में जहानाबाद नगर पंचायत पर समाजवादी पार्टी के आबिद हसन ने जीत हासिल की। हथगाम नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना बाबू विजयी हुए।

बहुआ नगर पंचायत में भाजपा की रेखा वर्मा ने झंडा गाड़ने का काम किया। किशनपुर नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सोनकर ने एक बार फिर जीत का सेहरा पहना। खागा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी गीता सिंह ने चौथी बार जीत हासिल करके एक नया रिकार्ड बनाने का काम किया है। असोथर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी नीरज सिंह सभी दलीय प्रत्याशियों पर भारी रहे। उन्होने यहां से जीत हासिल की है। खखरेरू नगर पंचायत से भी निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान चंद्र व धाता नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रेखा सरोज ने जीत का सेहरा पहना। नगर पंचायत के सभी विजयी अध्यक्षों को संबंधित आरओ ने प्रमाण पत्र सौंपा। उधर सदस्यों की बात की जाये तो किसी वार्ड में भाजपा तो किसी में सपा समेत अन्य दलों के सभासदों ने जीत हासिल की। जीत की घोषणा होने के बाद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें