दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बुधवार को होली के प्रथम दिन थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गाँव मे पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले, साथ ही लाइसेंसी बंदूक समेत तमंचे से फायरिंग की गई। विवाद के दौरान कथित रूप से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। हालांकि तब पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गये थे।
दो पक्षों से एक दर्जन लोगों को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने दोनों पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर लगभग एक दर्जन लोगों जिनमे धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह, रुद्र प्रताप सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह, रेवती पुत्र राजबहादुर सिंह, अंकित सिंह पुत्र मोती सिंह, राकेश पुत्र स्व० रामपाल निवासीगण मीरपुर मजरे सखियांव थाना थरियांव, शिवबहादुर सिंह तोमर पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बरवट थाना ललौली, सुगम सिंह पुत्र सुधीर सिंह निवासी राजनगर बहुआ, सत्यम सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी महना ललौली, भरत सिंह पुत्र नक्खू सिंह उर्फ महेंद्र सिंह निवासी रामपुर बरवट, भूपेंद्र सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी मीरपुर थाना थरियांव व योगेंद्र पाल सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश सिंह निवासी मधइयापुर थाना हुसैनगंज समेत लगभग 25 लोगों के खिलाफ नामजद जबकि 20 लोगो के खिलाफ अज्ञात में मारपीट, बलवा, समेत जानमाल की धमकी समेत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों पक्षो के उपरोक्त लगभग एक दर्जन नामजद आरोपितों को दबिश देकर दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो में पुलिस ने शिव बहादुर उर्फ फुटबाल के कब्जे से एक सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक मय तीन अदद जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किया है जबकि शैलेन्द्र सिंह तोमर के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त शिव बहादुर ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक इकबाल सिंह की होना स्वीकरा किया है। पुलिस ने बरामद बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी जिलाधिकारी से की है।
घटना के बाद से गांव में दहशत व दो पक्षों में तनातनी का माहौल बन गया। जिसको देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से गाँव मे भारी पुलिस बल की तैनाती कर पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों समेत एक पक्ष के आरोपितों ने स्थानीय पुलिस पर कार्यशिथिलता व मामले में जबरन सुलह समझौता करवा दूसरे पक्ष के आरोपितों के बचाने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया है। जबकि पुलिस ने इस प्रकार के आरोपो को निराधार करार दिया है जिसने सुलह समझौता कराये जाने के प्रयासों से भी साफ इंकार किया है।
मामले के बावत सीओ थरियांव दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि एक दर्जन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच व अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी व अज्ञात लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है जिनको शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।किसी भी आरोपित को बख्सा नही जाएगा।