फतेहपुर : बंद कमरे में जल रहे अलाव ने ली दो मजदूरों की जान, दो की हालत गंभीर

फतेहपुर। सोमवार देर रात फैक्ट्री के अंदर बने कमरे में जल रहे अलाव के कारण धुंआ भरने से दम घुटने की वजह से सोते समय दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो की हालत बेहद गम्भीर है।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के तेंदुई लालगंज गांव निवासी शिवकुमार उर्फ लाला पुत्र रामधनी व अर्जुन पुत्र अच्छे लाल निवासी बड़ोखर प्रयागराज, ओम प्रकाश पुत्र छोटे लाल निवासी तेंदुई लालगंज मिर्जापुर व कमलेश पुत्र लल्लू निवासी तेंदुई लालगंज मलवां थाना व कस्बा क्षेत्र में स्थित बीएल मेटल फैक्ट्री जिसमे पुरानी बैट्री गलाने का काम किया जाता है, में मजदूरी करते हैं। जो कि फैक्ट्री के ही अंदर बने कमरे में रहते थे।

बीती सोमवार की देर रात ठंडक अधिक होने के कारण कमरे के अंदर अलाव ताप रहे थे जो कि अलाव जलता हुआ छोड़कर सो गये। जिससे कमरे में धुंआ भर गया। जिसमें दम घुटने के कारण मजदूर शिवकुमार उर्फ लाला पुत्र रामधनी निवासी तेंदुई लालगंज मिर्जापुर व अर्जुन पुत्र अच्छे लाल निवासी बड़ोखर प्रयागराज की मौत हो गई जबकि ओम प्रकाश व कमलेश सोते समय बेहोश हो गये। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर साथी मजदूरों ने काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिस पर खिड़की तोड़ साथी कर्मी कमरे में दाखिल हुए जो कि बेहोश पड़े गंभीर मजदूरों को आनन फानन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुँचे जहाँ डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने शिवकुमार और अर्जुन को मृत घोषित कर दिया।

ओम प्रकाश व कमलेश की गम्भीर हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया। साथी मजदूरों ने म्रतक मजदूरों के स्वजनों समेत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एसडीएम बिंदकी अनिल यादव, नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी सहित मलवां थाना इंचार्ज मुकेश सिंह पहुंचे। जिन्होंने घायलों को समय से अस्पताल पहुंचवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें