फ़तेहपुर : भाई ने भाई की दुकान पर किया जबरन कब्जा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर। कोतवाली व नगर क्षेत्र के पूर्वी बाईपास स्थित एक होटल संचालक मो. हयात ने अपने ही बड़े पुत्र पर छोटे पुत्र की दुकान पर जबरन अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पीड़ित मो० हयात ने पुलिस को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में अपने ही बड़े पुत्र आरोपी मो. शाहिद व उसकी पत्नी अफसाना परवीन पर उसके छोटे पुत्र मो० आरिफ की मोबाइल की दुकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए दुकान को कब्जा मुक्त कराये जाने की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर आरोपितों से सांठगांठ कर शिकायत को अनुसना करने का गम्भीर आरोप लगाया है जबकि पुलिस ने दुकान के प्रकरण को विवादित बताते हुए मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही है। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने कहा कि ये दो भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद का मामला है। दुकान विवादित है।

जिसका पीड़ित पक्ष ने ही न्यायालय में वाद दायर कर रखा है। जो कि अभी तक विचाराधीन है।  न्यायालय के अग्रिम आदेश तक पुलिस को कब्जा बेदखल कराये जाने का कोई अधिकार नहीं है। यदि पीड़ित के पक्ष में न्यायालय से कोई आदेश निर्गत किया जाता है तो उसका अनुपालन कराया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक