दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा में किशनपुर थाना क्षेत्र के खलवा मजरे गढ़ा गांव निवासी मंगल प्रसाद परदेस से कमाकर अपने गांव वापस लौट रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे उसके सालों ने उसे पकड़ कर बेरहमी से पीट दिया। सालों की पिटाई से जीजा को गंभीर चोटें आई हैं। बता दें कि खलवा गांव निवासी मंगल प्रसाद की ससुराल अहमद गंज तिहार गांव निवासी नरपत निषाद के यहां है। मंगल प्रसाद आज से करीब 6 माह पूर्व पैसे कमाने के लिए परदेश गया हुआ था। पति के परदेस जाने के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली आई थी और दो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी ।
अभी हाल ही में दो दिन पूर्व मंगल प्रसाद ने अपनी पत्नी को फोन कर अपने आने की सूचना दी थी और गांव चलने की बात कही थी। उस दौरान उसकी पत्नी ने गांव जानें से मना कर दिया फिर किसी बात को लेकर उसकी पत्नी व मंगल से फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार की देर मंगल प्रसाद टैम्पो में बैठकर गांव जा रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे उसके सगे सालों ने टैम्पो रोकवा कर उसे नीचे उतार लिया और बेरहमी से पीट दिया। सालों से पिटाई के बाद मंगल प्रसाद के गम्भीर चोटें आई हैं जिसका स्वजनों ने निजी डाक्टर से इलाज कराया है।
पीड़ित मंगल की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके सगे सालों छोटू निषाद, संजय निषाद व बड़का निषाद के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने छिनैती की बात से साफ इंकार करते हुए विवाद की मुख्य वजह वादी द्वारा अपनी पत्नी को पीटना बताया है। मामले के बावत थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि युवक मंगल द्वारा अपनी पत्नी को पीटा गया है जिस पर सालों से विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जा रही है।