फतेहपुर: खेत मे पानी लगाने गए किसान की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

खागा, फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के बड़ी सझिया गांव में खेत मे पानी लगाने निकले एक किसान की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया। पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के बड़ी सझिया गांव निवासी रामबरन यादव 50 वर्षीय जो कि अविवाहित था, बीती देर शाम घर से खेत मे पानी लगाने की बात कह निकला था। जब सुबह देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजन जिसकी तलाश में नलकूप पहुंचे। जहां नलकूप की कोठरी के आसपास पड़ा खून देख स्तब्ध रह गये, कोठरी से कुछ ही दूर पर किसान का रक्त रंजित शव भी पड़ा था, जिसकी अज्ञात हत्यारो ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दिया था, हत्यारो ने म्रतक के चेहरे, गर्दन समेत सीने में भी कई वार किए थे, शरीर मे चोट के कई गहरे निशान पाए गए हैं।

किसान की हत्या की खबर पूरे गांव समेत क्षेत्र में फैल गई, घटना स्थल पर लोगो का मजमा लग गया, स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विजयशंकर मिश्रा, सीओ ब्रजमोहन राय, फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने घटना का जायजा लेते हुए साक्ष्य संकलन कराया।

इस दौरान एएसपी श्री मिश्रा ने म्रतक के स्वजनों समेत ग्रामीणों से भी घटना के बावत अलग अलग पूछताछ की, हालांकि म्रतक की हत्या का कोई सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, म्रतक के स्वजनों ने किसी प्रकार की रंजिश अथवा दुश्मनी से साफ इंकार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

म्रतक के बहनोई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज किया है, पुलिस मामले की जांच कई बिंदुओं जिनमे आशनाई, जमीनी विवाद, रुपये पैसे के लेनदेन, समेत नशेबाजी जैसे अहम बिंदु शामिल हैं। एसपी धवल जायसवाल ने घटना के खुलासे के लिए अलग अलग कई टीमो का गठन किया है। म्रतक की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, स्वजन सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो- रोकर बेहाल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन