दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । औंग थाना पुलिस ने भाजपा नेता की सूचना पर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे से महज कुछ दूर पर लिंक रोड में स्थित थानपुर गाँव मोड़ के पास से एक लगभग 32 वर्षीय युवक का हत्या युक्त रक्तरंजित शव बरामद किया है। बता दें कि बुधवार देर रात निमंत्रण से लौट रहे एक भाजपा नेता ने थानपुर गाँव के पास सड़क किनारे एक सुनसान स्थान पर एक लगभग 35 वर्षीय युवक का हत्या युक्त रक्त रंजित शव देखा। जिसकी अज्ञात हत्यारो ने धारदार हथियार से वारकर नृशंस हत्या कर दिया था। म्रतक अंडरवियर व बनियन पहने हुए था।
सड़क किनारे से बरामद किया पुलिस ने युवक का हत्यायुक्त शव
भाजपा नेता ने सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराये जाने का काफी प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहगीरों की के बीच घटना वाली रात मारुति वैन सवारों के बीच आपस मे मारपीट होने की चर्चा भी रह रहकर उठती रही। जबकि ग्रामीणों ने अज्ञात हत्यारो द्वारा म्रतक की दूर के स्थान में हत्याकर हत्या के राज को छिपाने के लिए शव को सड़क के किनारे फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। जबकि पुलिस ने म्रतक की शिनाख्त व जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।
पुलिस के अनुसार म्रतक के सिर व चेहरे में गम्भीर चोटो के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल के पास से म्रतक की चप्पलें व गमछा, बड़ा पेचकस, नमकीन का खाली पैकेट व कुछ गिलास भी बरामद किए हैं। ऐसा अंदेशा है कि हत्यारो ने घटना से पूर्व शराब पी होगी। घटना की सूचना पर सीओ परशुराम त्रिपाठी, औंग थाना प्रभारी वृंदावन राय फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे। उन्होंने स्वयं की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम के सदस्यों से घटना के बावत साक्ष्य संकलन करवाया। जिन्होंने म्रतक के आस पास के गाँव का ही होने की आशंका जाहिर करते हुए थाना प्रभारी व्रन्दावन रॉय को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये हैं।
पुलिस मामले की जांच व हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस घटना केे कई पहलुओं को जोड़ कर देख रही है जिनमे आशनाई, नशेबाजी को लेकर विवाद या फिर अन्य कोई विवाद शामिल है। जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए आई जी रेंज ने अफसरों के पेच कसे। उन्होंने औंग थाना क्षेत्र में हुई हत्या के घटनास्थल का निरीक्षण किया व घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।