फतेहपुर : कोर्ट के आदेश के बाद विद्यालय में गरजा बुलडोजर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । किशनपुर क्षेत्र के मडौली गांव में एक विद्यालय में बुधवार की दोपहर बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा। जानकारी के अनुसार किशनपुर क्षेत्र के मडौली गांव में बने श्रीमती श्याम सखी इंटर कॉलेज में बुधवार की दोपहर बाबा के बुलडोजर ने जमकर तांडव मचाया और विद्यालय के कार्यालय सहित कई कमरों को ध्वस्त कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों पूर्व इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी।

ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए यह बताया था कि विद्यालय का निर्माण अवैध तरीके से कराया गया है और बनाया गया विद्यालय ग्रामीणों की जमीन पर है जिसके बाद कोर्ट ने बेदखली का आदेश पारित करते हुए कब्जा मुक्त कराने का आदेश पारित किया था आल्हा विद्यालय के प्रबंधक सदाशिव यादव ने कोर्ट में इसके खिलाफ आपत्ति भी दायर की थी आपत्ति दार करते हुए उन्होंने अपना पक्ष रखने की भी बात कही थी।

जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 27 जून को तारीख निर्धारित की थी लेकिन बुधवार को जैसे ही राजस्व टीम मौके पर पहुंची वैसे विद्यालय के प्रबंधक अचंभित रह गया कि आखिर बिना नोटिस दिए निर्माण को गिराने के लिए राजस्व टीम कैसे पहुंच गई।

कुछ भी हो इससे पहले ही राजस्व टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया विद्यालय का कार्यालय सहित कई कमरों को धराशाई कर दिया गया सबसे अहम बात यह रही कि विद्यालय के कार्यालय में लगी महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस व लोकतंत्र के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को भी उसी के साथ तोड़ दिया गया।

वहीं विद्यालय के प्रबंधक सदाशिव यादव ने बताया कि शासन द्वारा अवैध कब्जा के हटाने के लिए मुझे किसी भी प्रकार की कोई नोटिस नहीं दी गई और बिना नोटिस दिए ही विद्यालय के कमरों को धराशाई कर दिया गया जबकि मैंने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में आपत्ति भी दायर की थी जिसकी सुनवाई अगले 27 जून को होनी है बावजूद इसके भी प्रशासन द्वारा गलत तरीके से विद्यालय को तहस-नहस किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक