फतेहपुर : कब्रिस्तान की जमीन पर गरजा बुलडोजर, ढहाया गया अतिक्रमण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। तहसील प्रशासन व पुलिस बल ने इमामुद्दीन की शिकायत पर कब्रिस्तान की सुरक्षित जमीन पर बने दो मकानों पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान नायब तहसीलदार अरविंद समेत राजस्व टीम और पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें कि तहसील प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने मंगलवार को ललौली कस्बे के पुराने थाने के पास बांदा कानपुर रोड पर स्थिति कब्रिस्तान की जमीन पर निर्मित दो मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करा दिया। कुछ दिन पहले कस्बे के इमामुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन खान निवासी ललौली द्वारा तहसील प्रशासन से ग्राम ललौली के सरकारी सुरक्षित भूमि कब्रिस्तान भूमि गाटा संख्या 823 से अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी।

राजस्व टीम की जांच पर इरफान पुत्र जहूर खान व बदरुद्दीन पुत्र सत्तार निवासीगण ललौली ने कब्रिस्तान कि जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण करवा रखा था। जिस पर तहसील प्रशासन ने दो माह पूर्व अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी थी। समय सीमा के बाद अतिक्रमण न हटाने पर मंगलवार के दिन तहसील प्रशासन के निर्देश पर मकानों पर राजस्व व पुलिस की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटवाया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार अरविन्द कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद्र, लेखपाल प्रभात कुमार एवं पुष्पेंद्र कुमार और ललौली थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि कब्जा हटाने के बाद बदरुद्दीन का परिवार सड़क पर आ गया जिसकी कोई ब्यवस्था तहसील प्रशासन के द्वारा नहीं की गई।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें