
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के मांग पत्र पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है । दरअसल एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रही दुकानों को ध्वस्त कराया गया। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अवैध मांस की दुकानों के संचालन को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी साथ ही सड़को पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा था जिसमें 5 मांगों का जिक्र किया गया था। जिसके बाद एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विकास पांडे, जिला अभिहित अधिकारी देवेंद्र पाल के नेतृत्व में अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान
टीम ने बाकरगंज पुलिस चौकी के पीछे संचालित पांच मांस की दुकानों के लाइसेंस चेक किए जिनमें चार दुकानों के लाइसेंस नहीं मिले जो टीम को देखकर दुकान बंद करके भाग गए। टीम ने मौके पर खड़े होकर सड़क की पटरी पर अवैध तरीके से चल रही इन दुकानों को बुलडोजर से गिरवा दिया जबकि मौके पर एक दुकान के पास लाइसेंस मिला जिसने भी सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था और मानक विहीन तरीके से मांस की बिक्री की जा रही थी जिस पर टीम ने उक्त दुकान का चालान किया।
अतिक्रमणकारियो के खिलाफ अभियान चलता देख लोग अपना शटर बंद करके भाग गए। इस दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कम्प मचा रहा। इस मौके पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विकास पांडे, नगर पालिका की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।