फतेहपुर: सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जोनिहा, फतेहपुर । बिंदकी तहसील के अंतर्गत मनौटी गांव में राजस्व विभाग द्वारा सुरक्षित भूमि मे अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया। जानकारी के अनुसार खजुहा ब्लाक के मनौटी गांव में अनिल पुत्र प्यारेलाल द्वारा खाद गड्डा की सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसको राजस्व विभाग ने संज्ञान में लेकर अतिक्रमणकर्ता को दो दिन पहले कब्जा मुक्त करने के लिए नोटिस दिया था।

राजस्व टीम ने कार्रवाई कर कब्जा मुक्त कराया

लेकिन अतिक्रमणकर्ता द्वारा रात्रि में निर्माण कार्य कराए जाने पर एसडीएम के आदेश पर तहसील की राजस्व विभाग टीम नायब तहसीलदार रवि प्रजापति व अमरीश, राजस्व निरीक्षक शिवसागर, लेखपाल सतीश कुमार, राम भवन, कुलदीप कुमार, अतुल सिंह व रामप्रकाश ने अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा ढहा कर कब्जा मुक्त कराया।

कार्रवाई के दौरान किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए जोनिहा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल अशोक सरोज, सुधांशु शुक्ला, सोनू, बंटी व महिला कांस्टेबल पिंकी व प्रज्ञा ओझा आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें