फ़तेहपुर : विद्युत कर्मियों के साथ दबंगो ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

चौडगरा, फ़तेहपुर। विद्युत चोरी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने व विद्युत बिल बकाया अदायगी के लिए चलाए जा रहे चेकिंग के दौरान विद्युत कर्मियों से मारपीट व अभद्रता मामले में पुलिस ने विभागीय अधिकारियों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों समेत दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

बता दें कि औंग कस्बे में उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार शर्मा विभागीय कर्मियों अवर अभियंता विजय कुमार गौतम, निविदा कर्मी ऋतिक कुमार, नारायण, धनन्जय, रामकिशोर, शिवसागर की संयुक्त टीम के साथ विद्युत चोरी रोकने के लिए चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान टीम ने विद्युत उपभोक्ता सन्तोष कुमार पुत्र स्व० रामबली का कनेक्शन चेक किया। जिसमे मीटर के पास से कट लगाकर विद्युत का उपभोग किया जाना पाया गया। इसके बाद कर्मी, पड़ोसी शिवकुमार पटेल का केबल चेक करने लगे, जिस पर वह आग बबूला हो गया। जिसने विद्युत टीम के साथ न सिर्फ गाली गलौज व अभद्रता शुरू कर दी बल्कि मारपीट पर भी आमादा हो गये। आरोपित ने स्वजनों के साथ मिलकर विद्युत कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया। अधिकारी तो किसी प्रकार बचकर निकल गये लेकिन निविदा कर्मी दबंगो के बीच फंस गये।

अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपित विद्युत कर्मियों को जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। मारपीट के दौरान निविदा कर्मी घायल हो गये जिनको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एसडीओ विद्युत अंशुल कुमार शर्मा ने पुलिस को आरोपितों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

पुलिस ने एसडीओ विद्युत की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों जिनमें शिवकुमार पटेल व सन्तोष कुमार पुत्रगण स्व० रामबली व के खिलाफ नामजद समेत दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व जानमाल की धमकी समेत सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी व अज्ञात आरोपितों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू कर दिया है। मामले के बावत थाना प्रभारी विद्या यादव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी व अज्ञात आरोपितों को चिन्हित करने के प्रयास जारी हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें