भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बैंक खाते में लिंक मोबाइल जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसान दायक भी। फतेहपुर के एक युवक के खाते में लिंक मोबाइल नंबर बंद कराकर, उसको कहीं और सक्रिय कराकर ऑनलाइन ओटीपी के माध्यम से साइबर अपराधियों ने उसके खाते से लाखों रुपये की रकम पार कर दी। जानकारी होने पर युवक ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जांच के बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बता दें कि राधा नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी अभिजीत पटेल ने बताया कि उसकी फर्म शिव इंटरनेशनल का खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है। खाते में लगभग नौ लाख रुपए जमा थे। 13 अक्टूबर 2022 को वह बैंक में पैसा स्थानांतरण करने के लिए गया था तब उसे खाते से लाखों की रकम निकलने की जानकारी हुई। बैंक कर्मियों ने बताया कि 4 अक्टूबर को दो बार में उसके खाते से 9 लाख दो हजार रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर हुए हैं।
पीड़ित ने बताया कि खाते में लगा उसका मोबाइल नंबर 3 अक्टूबर को अपने आप बंद हो गया था। शिकायत करने के बाद मोबाइल चालू हो गया था किंतु किसी भी प्रकार का कोई मैसेज नहीं आया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी थी। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।