भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फ़तेहपुर । देवमई विकास खण्ड के जरारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण आवंटित धनराशि गबन के जांचकर्ता अधिकारी पर शिकायत कर्ताओ को गुमराह कर उनसे अंगूठा लगवाए जाने समेत आरोपितों का बचाव व उनसे सांठगांठ करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि विकास खण्ड क्षेत्र के जरारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने डीपीआरओ को दिये गए लिखित शिकायती पत्र में पूर्व ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेट्री पर शौचालय निर्माण की आवंटित राशि के गबन का आरोप लगाकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी जनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत की खबर को दैनिक भास्कर अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको संज्ञानरत रखते हुए डीपीआरओ उपेन्द्रराज ने मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए जांच के आदेश एडीपीआरओ राजेन्द्र प्रताप सिंह को दिये थे।
शनिवार को एडीपीआरओ श्री सिंह टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। बकौल ग्रामीण इस दौरान जांच अधिकारी ने ग्रामीणों को सभी का पैसा शीघ्र आने के लिए आश्वस्त करते हुए उनसे अंगूठा लगवा लिया।
ग्रामीणो ने जांच अधिकारी पर मामले पर लीपापोती कर आरोपियों से सांठगांठ कर उनका बचाव करने का आरोप लगाया है। जिन्होंने जांच अधिकारी द्वारा डीपीआरओ को जांच की झूठी रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने की आशंका जाहिर की है जिन्होंने जांच को महज खानापूर्ति व ढकोसले बाजी करार दिया है।