भास्कर ब्यूरो
खखरेरू/फतेहपुर । होली के त्यौहार में समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसआई प्रदीप यादव की अगुवाई में देशी शराब, अवैध असलहों के साथ चार गिरफ्तार हुए हैं जबकि जुए की फड़ पर भी कार्रवाई हुई है।
अवैध असलहों व देशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान बजाज एजेंसी वहद कनपुरवा गांव के पास जुआं खेल रहे मो0इमरान पुत्र मो0 उस्मान निवासी कनपुरवा, संदीप पुत्र बाबूलाल निवासी खखरेरू, मुकीम अहमद पुत्र मुनीर अहमद निवासी सलमानी मोहल्ला खखरेरू तथा अमन केशरवानी पुत्र जय प्रकाश निवासी कनपुरवा को लगभग 6.50 बजे शाम को मालफड़ 3050 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
जुए की फड़ भी पकड़ी
उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 2950 रुपए नगद व 52 तास के पत्ते बरामद किया गया है। इसी क्रम में धरमबीर पुत्र रतई पासवान निवासी हरदासपुर को 10 ली0 देशी महुआ की शराब के साथ केवटमई चौराहे से व फूलचन्द्र पुत्र शिवराज निवासी सैदपुर भुरुही को 20ली0 देशी महुआ की शराब के साथ बिक्री करते हुए सैदपुर भुरुही गांव के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दो तमंचे संग जिन्दा कारतूस किये बरामद
इसी क्रम में चांदपुर औढेरा नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सटीक सूचना पर अवैध असलहाधारियों मोहम्मद याकूब पुत्र मकसूद अहमद उम्र लगभग 21 वर्ष को अबैध 315 बोर तमंचा 01 जिंदा कारतूस व खोखा, आरिफ पुत्र वसीम उल्ला निवासीगण ग्राम शिवपुरी खखरेरू को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने दो तमंचे मय जिन्दा कारतूस के बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।