दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अवैध मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे स्थित सम्राट होटल के पास से एक लग्जरी कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से दो अलग अलग झोलों में रखा गया लगभग 70 किलो गाँजा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम व पते नवीन तिवारी पुत्र रज्जन तिवारी निवासी ग्राम सौंह थाना कल्याणपुर जबकि दूसरे ने अपना नाम कुलदीप उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र राम नरेश सिंह निवासी ग्राम मौहार स्वीकारा है।
भारी मात्रा में कार से गाँजा बरामद
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप लम्बे अर्से से गाँजा तश्करी के गैर कानूनी कारोबार में संलिप्त था जिसने अपनी करतूतों को छिपाने के लिए न सिर्फ पत्रकारिता का चोला ओढ़ रखा था। बल्कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के इर्द गिर्द भी घूमता था जिससे पुलिस की शक की सुई उस तक न पहुँचे। आरोपित ने पुलिस द्वारा गाड़ी रोकवाए जाने पर भी स्वयं को प्रदेश स्तर का पत्रकार बता पुलिस टीम पर पहले धौंस जमाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस टीम के आगे उसकी एक न चली। पुलिस ने उसको साथी समेत रँगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया।
भारी मात्रा में कार से गाँजा बरामद
अभियुक्तो के पास बरामद किये गये गाँजे की बाजारू कीमत लगभग 50 लाख रुपये आँकी गई है। पुलिस ने बरामद की गई लग्जरी कार को मौके से सीज कर गाँजे को जब्त कर लिया। अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने कुछ ग्राहकों व संरक्षणदाताओं के नाम भी बताए हैं जिनकी गतिविधियों की भी पुलिस जांच कर उनको भी कार्यवाही की जद में लाएगी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।