फतेहपुर : सैकड़ों अवैध पेड़ काटने के मामले में दो ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बकेवर, फतेहपुर । बकेवर थाना अंतर्गत तीन दिन पूर्व हुई अवैध सागौन की कटान के मामले में अधिकारी जागे हैं। मामले में हिस्ट्रीशीटर हरि शंकर तिवारी उर्फ छोटा निवासी सौह थाना कल्याणपुर एवं कल्लू सोनकर निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर के खिलाफ बन संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में वन दरोगा रविंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

बताते चलें कि तीन दिन पूर्व थाना बकेवर के कृष्णापुर गांव में सागौन व नीम के हरे सैकड़ों वृक्षों को माफियाओ ने धरासाई किया था। मामले में वन विभाग की ओर से 25 – 25 वृक्ष काटने की अनुमति दी गई थी लेकिन दबंगो ने सैकड़ो वृक्षों को नष्ट कर दिया था। जिस पर पर्दा डालने का काम जारी था।

इस पर उपजिलाधिकारी बिंदकी ने हल्का लेखपाल कुलदीप सिंह को जांच करने के लिए भेजा था। लेखपाल ने 140 पेड़ काटने की रिपोर्ट उप जिला अधिकारी को प्रेषित की थी। लेकिन वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला ने पेड़ों की गिनती 140 के बदले 104 बताई थी।

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों वन माफियाओ के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। दरोगा श्रवण शुक्ला पर माफियाओ को संरक्षण देने का आरोप लगा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक