फतेहपुर : दस किलो गोमांस के साथ गोतस्कर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दस किलो गोमांस के साथ एक को गिरफ्तार कर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। मंगलवार की भोर पहर उप निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा हमराही कास्टेबल गुलाम खान के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मोहल्ला काजी टोला मस्जिद के समीप छापा मारकर इरशाद निवासी काजी टोला के पास से पॉलिथीन में एक एक किलो के दस पैकेट प्रतिबंधित गोमांस बरामद कर लिया।

वहीं उसके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो दूसरी जगहों से प्रतिबंधित गोमांस लाकर पॉलिथीन में भर कर बिक्री करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले