फतेहपुर : चोरियों के खुलासे में चाँदपुर पुलिस हुई नाकाम साबित

भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर। चाँदपुर पुलिस कस्बे के गल्ला ब्यापारी के यहाँ हुई चोरी का खुलासा करने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है। बीते दिनों अमौली कस्बे में गल्ला व्यापारी की दुकान से चोरो ने ताला तोड़कर लगभग 45 हजार रूपये नगदी समेत माल पार कर दिया था। भुक्तभोगी ने घटना की लिखित शिकायत चाँदपुर थाने में आशंका होने पर नामजद दी थी।

पुलिस ने न सिर्फ भुक्तभोगी ब्यापारी को चोरी की घटना के शीघ्र खुलासा का भरोसा दिलाया था। बल्कि दिए गये शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को पकड़कर एक रात अमौली चौकी में रखा और पूछताछ करके छोड़ भी दिया।

गल्ला ब्यापारी के यहाँ हुई थी चोरी

घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले असली चोरो को खोजने में पूरी तरह नाकाम रही है। ऐसे में सवाल उठता है की लोग पुलिस पर अपनी सुरक्षा का भरोसा कैसे करे। पुलिस की निष्क्रियता व घटनाओं के खुलासे में सुस्ती के कारण चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों की माने तो पुलिस की सुस्त कार्य शैली व घटनाओ को अनदेखा करने से चोरो के हौसले बुलंद हैं। जो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नही हट रहे।

चंदा साड़ी सेंटर के हाईप्रोफाइल मामले में भी हाथ खाली

इसी प्रकार लगभग डेढ़ वर्ष पहले अमौली कस्बे में ही चंद्रा साड़ी सेंटर की दुकान में लगभग 80 लाख की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था। जिसका खुलासा भी पुलिस डेढ़ वर्ष के लम्बे समयांतराल तक नहीं कर सकी। जिसकी वजह से कस्बे में घटित दोनो ही बड़ी चोरी की वारदातें आज खुलासा ना हो पाने की वजह से लम्बे समयांतराल बाद भी पर्दे के पीछे का रहस्य बनी हुई हैं। जिसको लेकर जहाँ पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।

वहीं स्थानीय ब्यापारियों में भी असुरक्षा के भाव व दहशत का माहौल ब्याप्त है। मामले के बावत चाँदपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि चोरो की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही घटनाओ का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें