दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर। चौडगरा से जहानाबाद, भोगनीपुर मार्ग मरम्मतीकरण के अभाव में गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसमे धूल उड़ रही है। उक्त जर्जर सड़क में आवागमन करना जहां जान जोखिम में डालने के बराबर है। वहीं उक्त जर्जर मार्ग में आवागमन के दौरान आये दिन किसी न किसी पैदल अथवा बाइक सवार का गिरकर चोटहिल होना बिल्कुल आम बात है।
वहीं सड़क की जर्जरता के चलते वाहनों का आवागमन एकदम धीमी गति से होने की वजह से राहगीरो को आये दिन जाम के झाम से भी जूझना पड़ रहा है। शाहजहापुर, नामामऊ, बाबा कुआँ, कंशमीरीमोड़, पाही मोड़, पतारी मोड़, सकूराबाद आदि ग्रामीण क्षेत्र के हर रोज हजारों लोग उक्त जर्जर मार्ग से पैदल, बाइक अथवा चौपहिया वाहनों से आवागमन करते हैं।
इन सबके बावजूद भी जिम्मेदार विभागियो का ध्यान आज तक उक्त जर्जर मार्ग की ओर नहीं गया जबकि इलाकाई लोगो की माने तो इन लोगो ने कई बार विभागीय ही नहीं वरन जिला स्तरीय उच्च प्रशासनिक जिम्मेदारों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी उक्त जर्जर मार्ग के मरम्मतीकरण कराये जाने की मांग की है लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने उक्त गम्भीर जनसमस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन यथास्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X