दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बुधवार को युवक से बीस हजार रुपए की टप्पेबाजी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। बैंक में युवक से दिन दहाड़े टप्पेबाजी पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खागा कोतवाली के रखेलपर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र भोलाप्रसाद कोरी बुधवार को थरियांव कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक पैसा निकालने के लिए गया था।युवक पैसे निकालकर बाहर जाने लगा कि किसी दूसरे जालसाज ने कागज को कपड़े में लपेटकर रुपए बताकर युवक से रुपए बदल लिए। उसके बाद तुरंत ही जालसाज मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि वह बीमार पत्नी कमला देवी के इलाज के लिए रुपए निकलाने आया था। मजदूरी कर रुपए एकत्र कर बैंक में जमा किए थे। पीड़ित ने इलाकाई पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन जालसाज की तलाश नही की जा सकी। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक के समीप में कई बार टप्पेबाजी हो चुकी है लेकिन पुलिस के जवान मुस्तैद न होने से खाताधारकों को जालसाजों का शिकार होना पड़ रहा है।