भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद, फतेहपुर । तीन दिन पूर्व नये एटीएम कार्ड का पासवर्ड बनाने गये श्रमिक का एटीएम बदल कर टप्पेबाज ने 39 हजार रुपये बैंक खाते से पार कर दिये भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गाँव लहुरी सरांय निवासी कमल किशोर यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह 23 अगस्त को दोपहर बाद भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कोड़ा जहानाबाद में एटीएम बूथ पर अपने नये कार्ड का पासवर्ड बनाने गया था वहाँ पर पहले से खड़े टप्पेबाज ने देखने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया जब वह घर पहुंचा तो शाम को मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से 39 हजार रुपये निकल गये, वह बैंक शाखा आया तो मालूम हुआ कि खाते से पैसे निकल गये हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि अज्ञात ब्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।