फतेहपुर : चचेरे भाइयों से 46 हजार रुपये की हुई टप्पेबाजी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदात को रोकने मे पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में एक महिला और अधेड़ से हुई टप्पेबाजी की वारदात का पुलिस खुलासा नही कर सकी है जबकि लुटेरों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। शनिवार को थरियांव कस्बा में स्थित पेट्रोल पंप में दो युवकों से डीजल भरवाने के नाम पर एक पल्सर सवार युवक ने 46 हजार रुपए की टप्पेबाजी कर ली।लुटेरा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लूट और चोरी की कई घटनाओं का पुलिस नही कर सकी खुलासा

थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव निवासी रोहित पुत्र बुद्दा मौर्य ने बताया कि उसके घर एक पल्सर सवार युवक आया जिसने ट्रैक्टर से भाड़ा छोड़ने को कहा। उसने कहा कि आपके गांव में पानी टंकी आई है जिसका सामान भी लाना है जिसके लिए कंपनी से उसे पांच सौ लीटर तेल एक्स्ट्रा मिलता है जो कम रेट में आपको दे देंगे। लालच में फंसा युवक अपने चचेरे भाई नीरज पुत्र फूलचंद्र मौर्य के साथ कस्बा के जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप पहुंच गया जहां युवक ने तीन ड्रम डीजल भरने के लिए सेल्स मैन से बोल दिया और रोहित और नीरज से 46 हजार रुपए व मोबाइल फोन ले लिया। उसके बाद मौके से फरार हो गया।

पीड़ित युवकों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। लुटेरा पल्सर सवार युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इसी प्रकार आंबापुर से समीप से लगभग पंद्रह लाख के बेलन चोरी, सीतापुर में कई घरों से जेवरात समेत दस लाख की चोरी के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इसी प्रकार बहिलापुर निवासी कल्लू लोधी घर से ट्राली चोरी और भारतपुर के किसान राजेश यादव के ट्रांसफार्मर चोरी का पता अब तक नही चल पाया है। पीड़ितों ने बताया कि महीनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी तक नही दर्ज की। मामले पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले