फतेहपुर : स्कूल में रासायनिक खाद खाने से बच्चा बीमार, हालत गम्भीर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड के कंसमीरीपुर ग्राम पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में धोखे से पुरानी रासायनिक खाद खाने से एक बच्चा गम्भीर रूप से बीमार हो गया। स्वजनों ने आगनबाड़ी सेंटर संचालिका पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार देवमई विकास खण्ड क्षेत्र के कंसमीरीपुर गांव निवासी स्व० अक़ील अहमद का लगभग 4 वर्षीय पुत्र जैन अब्दुल्ला जो कि गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में अपनी दो बहनों के साथ पढ़ता था।

मंगलवार को अज्ञानता स्कूल में रखी रासायनिक खाद खा लिया जिससे बच्चे की तबियत बिगड़ गई। जिस पर स्वजन बीमार बच्चे को आनन फानन इलाज के लिए बिन्दकी सीएचसी लेकर गये जहां बच्चे की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। स्वजनों ने बच्चे को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने बच्चे का इलाज शुरू कर दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चे की हालत लगातार चिंता जनक बनी हुई थी। बच्चे के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी थी। बच्चे समेत उसकी दो बहनों के पालन पोषण की जिम्मेदारी माँ निभा रही है जिसने बच्चे की हालत के लिए आंगनबाड़ी सहायिका की लापरवाही बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें