दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा थाना क्षेत्र की विजयीपुर चौकी अंतर्गत साहबपुर गांव की रहने वाले गजोधर प्रसाद की पुत्री सविता देवी ने विजयीपुर चौकी पर तैनात रहे चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल मनोज पर घर से उठवा लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। पीड़ित युवती का आरोप है कि बीते मंगलवार को उसके पिता का परिजनों से बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था विवाद के बाद न्याय के लिए उसका पिता गजोधर अपनी पत्नी व पुत्री के साथ विजयीपुर चौकी पहुंचा था। उसी दौरान चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज नीरज कुमार कुशवाहा बुजुर्ग गजोधर को पीटने लगा जिस पर चौकी पर मौजूद गजोधर की पत्नी और उसकी पुत्री चौकी में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो बनाने लगी जिसे देख चौकी प्रभारी भड़क उठा और जबरन छीना झपटी कर महिला के हाथ से मोबाइल छीन वीडियो को डिलीट कर दिया था।
एसपी सहित एससी एसटी आयोग में शिकायत
मोबाइल छीनने का विरोध करने पर चौकी प्रभारी व चौकी पर तैनात कांस्टेबल मनोज ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज करते हुए बुजुर्ग गजोधर की पुत्री सविता को जबरन घर से उठा लेने और समाज में मुंह दिखाने लायक ना छोड़ने की धमकी दी थी जिससे आहत होकर बुजुर्ग की पुत्री ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि महिला के साथ छीना झपटी करने का वीडियो मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेकर बुधवार पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। शिकायती पत्र देते हुए पीड़िता ने यह भी बताया कि उक्त आरोपियों पर कार्यवाही ना होने पर परिवार अपने बच्चों सहित पलायन करने को मजबूर हो जाएगा। वही पीड़ित युवती ने राज्य महिला आयोग, एसटी एससी आयोग को भी पत्र भेजकर आरोपी चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल मनोज पर कार्यवाही की मांग की है।