दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र का सामान्य नगरीय निकाय चुनाव गुरुवार को पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से सकुशल सम्पन्न हो गया। मतदाताओं ने सभी दलीय निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य को मत पेटियों में कैद कर दिया। तहसील क्षेत्र के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनाए गये मतदान केंद्रों में नियत समय सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई जो निर्धारित समय शाम छः बजे तक अनवरत चली। मतदाताओं ने मतदान कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह पूर्वक मतदान किया। मतदान केंद्रों के बाहर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पिंक पोलिंग बूथ आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नगर पंचायत खागा में समाचार लिखे जाने तक सभी बूथों में शाम पांच बजे तक 59.2 प्रतिशत मतदान हुआ।
किशनपुर में 55.55 प्रतिशत, हथगाँव में सर्वाधिक 72.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि नव सृजित नगर पंचायत कारीकान धाता में 51.05 व खखरेरू में 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी नगर निकाय क्षेत्रों में बनाए गये मतदान केंद्रों में मतदान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी में शांति पूर्वक व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। हालांकि इस दौरान खागा नगर पंचायत क्षेत्र की नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल की गई दो ग्राम पंचायतों जिनमें सरसई बुजुर्ग व चितौली में ग्रामीणों द्वारा दो नाबालिग छात्रों को फर्जी आई कार्ड से मतदान करने जाते समय रँगे हाथ पकड़े जाने पर हो हल्ला भी शुरू हुआ। जिसके बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले पर हस्तक्षेप कर शांत करवा दिया। पुलिस फर्जी वोटिंग का प्रयास करने वाले दोनों नाबालिग आरोपितों को कोतवाली लेकर चली गई।
समाचार लिखे जाने तक दोनों नाबालिग फर्जी वोटर किस दलीय अथवा निर्दल प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने का प्रयास कर रहे थे। ये स्पष्ट नहीं हो पाया जबकि पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं में आरोपितों द्वारा बसपा समर्थित अध्यक्ष पद की उम्मीदवार के पक्ष में फर्जी मतदान करने का प्रयास करने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच व आरोपितों से पूछताछ पूरी होने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। एसडीएम मनीष कुमार ने जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की बात कही है। मतदान को सकुशल शांति पूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ प्रत्येक मतदान केंद्रों में डटा रहा।
मतदान केंद्रों के अन्दर व बाहर तथा आवागमन वाले रास्तों में सुरक्षा के लिहाज से शादी वर्दी में भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस जवानों की मुस्तैदी की गई थी। जो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों समेत माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों की गतिविधियों पर पैनी निगाहे गड़ाए रहे। एसडीएम मनीष कुमार व सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा स्वयं भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र में भृमण शील रहते हुए मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। खागा तहसील व नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग कोतवाली पर प्रभारी अरुण चतुर्वेदी अपने हमराहियों की टीम के साथ करते रहे।