
भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । रविवार को ऐछिक ब्यूरो परिवार परामर्श केंद्र में सीओ जाफरगंज अनिल कुमार, महिला थाना प्रभारी कांति सिंह व ऐछिक ब्यूरो के सदस्यों ललिता रस्तोगी, सुनीता गर्ग, मोहम्मद जावेद, सुरेश चंद्र ने पारिवारिक पति पत्नी के विवाद सम्बन्धित 47 प्रकरणों को सुना। टीम ने सात दम्पतियों को बातचीत के माध्यम से समझा बुझाकर एक दूसरे के साथ हंसी खुशी से रहने के लिए राजी कर उनके गिले शिकवे दूर कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी विदाई कराई।
टीम ने दोनों पक्षो की गैर मौजूदगी की वजह से 5 मामलों को निरस्त कर दिया। 35 प्रकरणों में सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की गई। इस अवसर पर सहयोगार्थ आरक्षी अरविंद कुमार, महिला आरक्षी दीप्ति, ममता, संध्या गौतम मौजूद रहे।












