दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर । नेशनल हाईवे से लिंक पीडब्ल्यूडी का आशापुर अभयपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण पांच दिन पहले हुआ है और सड़क की हालत ऐसी हो गई कि गिट्टी, बजरी समेटकर बोरी में भरी जा सकती है।
बता दें कि उक्त सड़क जब पूरी तरह से खराब हो गई थी तब पीडब्ल्यूडी ने पांच वर्ष बाद इसका नवीनकरण किया जिसमें गिट्टी बजरी के अनुपात से डामर का प्रयोग नहीं किया गया। गड्ढे भी मिट्टी से भरे गए और उसी के ऊपर गिट्टी डाल दी गई। नतीजा यह हुआ कि एक मामूली बरसात ने सड़क को पूर्व की स्थित में लाकर खड़ा कर दिया है सड़क के गड्ढे दोबारा राहगीरों को पीड़ा देने के लिए तैयार हो गए ।
सड़क से आठ गांव के लोग होते हैं प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया है कि यह सड़क लगभग पांच किलोमीटर की है जो पीडब्ल्यूडी के अधीन है लेकिन सड़क ग्राम आशा अभयपुर तक मात्र डेढ़ किलोमीटर बनाई गई थी शेष मार्ग कटरी तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर छोड़ दी गई है। इस सड़क के अन्तर्गत आठ से अधिक गांवों का सम्पर्क है जहां से हजारों ग्रामीणों का नित्य आवागमन होता है जिन्हें टूटी सड़क और गहरे गड्ढों से होकर निकलना पड़ता है जरा सी चूक से ग्रामीणों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X