दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए शनिवार को जिले के सभी थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व के 107 पुलिस से सम्बंधित 49 मामले शामिल रहे। सर्वाधिक मामले राजस्व के छाए रहे। प्राप्त शिकायतों में राजस्व से सम्बंधित आठ व पुलिस से सम्बंधित पांच, कुल तेरह शिकायतों का पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके से निस्तारण कर दिया। शेष सभी फरियादियों को जिम्मेदारों ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
बिन्दकी कोतवाली व औंग थाने में स्वयं एसपी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुन सभी शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से न्याय पूर्वक ढंग से निस्तारण कराये जाने के दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने छोटे छोटे भूमि विवादों को भी गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण व आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता के साथ पूरी कराये जाने व रात्रि गस्त बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ बिन्दकी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार दोनों थानों के थाना प्रभारी राजस्व अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।