अमौली, फतेहपुर । जिले में आईपीएस धवल जायसवाल की तैनाती के बाद एक तरफ ताबड़तोड़ अपराधियों के खिलाफ लंगड़ा अभियान जारी है, सैकड़ों वांछितो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ वह लोगों का खाकी के प्रति नजरिया बदलने में भी कामयाब हुए हैं। इसी कड़ी में एक ई रिक्शा चालक का सम्मान कर वह सुर्खियों पर आ गए हैं।
बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिक्शा चालक वीरू सोनकर को एसपी धवल जायसवाल ने बुधवार को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। बताते हैं कि यह रिक्शा चालक चांदपुर थाना से स्थानांतरण हुए सिपाही योगेश कुमार राय का सामान अपने रिक्शा में लादकर कई दिन से चक्कर काट रहा था लेकिन सिपाही गायब था। ई रिक्शा चालक तीन दिन से रोजी रोटी के लिए परेशान था। सिपाही से परेशान चालक ने मीडिया से व्यथा बताई थी।
खबर चलने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर डायल 112 में तैनात सिपाही योगेश कुमार रॉय को निलंबित कर विभागीय जाँच के आदेश दिए थे। जबकि मामले को गंभीरता से लेकर रिक्शा चालक को एसपी ने सरकारी गाड़ी भेजकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलवाया और सम्मान पूर्वक पुलिस से हुई असुविधा का खेद जताकर उसे अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही चालक के तीन दिन का पारिश्रमिक भी प्रदान किया।
रिक्शा चालक एसपी धवल जायसवाल से सम्मान व प्रोत्साहन राशि पाकर बेहद ख़ुश नजर आया। उसने एसपी साहब का आभार जताया। इसके बाद रिक्शा चालक को पुलिस ने सरकारी वाहन से सम्मान पूर्वक घर छोड़ा। एसपी धवल जायसवाल के इस नेक कार्य की पूरे जनपद में चर्चा है। ई रिक्शा चालक वीरू ने कहा कि रोड पर चलो तो पुलिस को देखकर डर लगता है। लेकिन ऐसे पुलिस के बड़े साहब जो गरीब का भी इतना सम्मान करें, कहां देखने को मिलते हैं।