
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शहर के आईटीआई रोड स्थित बिजली आफिस में संविदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन अनवरत रूप से नौंवे दिन भी चला जिसमें सभी मीटर रीडर, लाइन मैन, परिचालक समेत समस्त संविदा कर्मी सम्मिलित हुए। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माथुरे व पूर्वांचल महामंत्री दीपक देहाती ने शिरकत की। जिन्होंने खुले मंच से एक स्वर में कर्मचारियों की सभी माँगो के मंजूर न करने व बकाए भुगतान मिलने तक धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहने का ऐलान किया।
इस दौरान संविदाकर्मियों ने शासन व प्रशासन के खिलाफ जिन्दाबाद, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।गौरतलब हो कि संविदाकर्मियों का लगभग 5 माह का मानदेय व एरियर न मिलने साथ ही दुर्घटना ग्रसित कर्मियों व काल के गाल में समाए संविदा कर्मियों के आश्रितों को आज तक किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद न किये जाने से नाराज संविदाकर्मी विगत लगभग एक हफ्ते पूर्व से जिला मुख्यालय के बिजली ऑफिस में शासन प्रशासन व विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जो कि मंगलवार को भी अनवरत रूप से जारी रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप, जय प्रकाश शुक्ला, जय सिंह, जितेंद्र चौहान, धर्मेन्द्र सिंह गौर, कृष्ण कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र उत्तम, कुलदीप केशरवानी, बलजीत, शत्रुघ्न समेत लगभग तीन सैकड़ा संविदा कर्मी व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।