फ़तेहपुर : जल जीवन मिशन के तहत लाखों की लागत से बनी सड़कें ठेकेदारों ने की बर्बाद

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बकेवर, फ़तेहपुर । शासन द्वारा चलाई जाने वाली हर घर स्वच्छ पेयजल योजना के तहत ठेकेदारों ने गांव गांव सड़को की खुदाई करवा पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया था लेकिन अधिकांश गाँवो में ठेकेदारों ने पाइप लाइन बिछाने का कार्य तो समाप्त कर दिया लेकिन पाइप लाइन को बिछाने के लिए खोदी गई सड़को के गड्ढों को महीनों बाद भी भरवाया जाना मुनाशिब नहीं समझा। 

ऐसा ही एक मामला देवमई विकास खण्ड क्षेत्र के मुसाफा व भैसौली गांव का प्रकाश में आया है। दोनों गांव में जल शक्ति योजना के तहत घर घर स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए विभागीय ठेकेदार ने सड़कों की खुदाई करवा पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया था। जो कई माह पूर्व खत्म हो चुका है। इसके बावजूद भी ठेकेदार ने खुदवाई गई सड़को के गड्ढों को भरवाया जाना मुनाशिब नहीं समझा। नतीजतन सड़को के गड्ढों की सिल्ट नालियों में जमा हो रही है।

जिससे नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। गांव की अधिकांश सड़कें पूरी तरह गड्ढा युक्त हो गई हैं। जो कि हल्की बारिश में ही तालाब की शक्ल में तब्दील हो चुकी हैं। जिससे गांव के लोगो खासकर स्कूली बच्चों को उक्त सड़को में जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

जिनमे आये दिन गिरकर कोई न कोई पैदल अथवा साइकिल या फिर दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभागीय ठेकेदारों द्वारा सड़को के गड्ढों को भरवाए जाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक