फतेहपुर : भ्रष्टाचार उजागर, रिश्वत न दी तो पात्रता सूची से काट दिया नाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुरुवल में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत न देने पर पात्रता सूची से नाम काटने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई है। शनिवार को खागा तहसील परिसर मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गुरुवल गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोगो ने आवास योजना की पात्रता सूची से नाम काटने की उच्चाधिकारियों से की है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, न देने पर ग्राम प्रधान व सचिव ने मिली भगत कर पात्रता सूची से नाम काट दिया है जबकि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा बिना खुली बैठक बुलाए अपने चहेते कई अपात्र लोगों के नाम पात्रता सूची में फीड किए गए हैं।गांव की रहने वाली चम्पी देवी पत्नी देवराज, माया देवी पत्नी रामू, सरोज पत्नी विक्रम, मोतीलाल पुत्र हीरालाल, रेशमा पत्नी शिवकुमार सहित करीब दो दर्जन लोगों ने इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की है।

गांव के लोगों यह भी बताया कि पिछले दिनों ग्राम प्रधान द्वारा आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपए की वसूली की गई थी जिसकी शिकायत पर अधिकारी जांच करने गांव पहुंचे थे। जांच के दौरान अधिकारियों को प्रधान पर लगाए गए आरोप सत्य मिले थे इसके बावजूद भी अधिकारियों ने दोषी प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे विभागीय अधिकारियों की भी सत्यनिष्ठा सवालो के घेरे में है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें