फतेहपुर : बेमौसम आंधी पानी से बर्बाद हुई फसल, केसीसी बीमा से भी कृषक को नही कोई लाभ 

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

चौडगरा, फतेहपुर । सोमवार की शाम तक सब कुछ ठीक था खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल को देखकर किसान खुश दिखाई दे रहे थे, खाली हुए खेतों में कुछ किसानों ने बड़ी लागत खर्च करके आलू की फसल बोई थी। अच्छी आमदनी का सपना संजोए क्षेत्र के किसान धान की फसल को सही सलामत घर तक पहुंचाने की सोच रहे थे कि अचानक रात को मौसम का मिजाज बिगड़ा और आंधी पानी ने किसानों के सपनों में पानी फेर दिया। ग्राम थानपुर, बड़ाहार, गोधरौली, शिवराजपुर, अभयपुर, गलाथा, कौड़िया, रहसूपुर, सादीपुर, रामपुर मवइया कोरसम भाऊपुर आदि गांव में करीब 40 एकड़ में धान की फसल तैयार थी लेकिन बीती रात आई आंधी और पानी से धान की फसल खेतों में गिर गई।

जो करीब 12 घण्टे तक खेत के पानी में भीगी रही , सुबह किसानों ने खेत का पानी निकाला लेकिन तब तक फसल को ग्रहण लग चुका था। बड़ाहार के किसान पुत्तनलाल बताते हैं कि खेतों में धान गिर जाने से और पानी में कई घण्टे पड़े रहने से दाना कमजोर और हल्का हो जायेगा जिससे वजन और क्वालिटी में गिरावट आ जाने से बाजार में उम्मीदों वाला मूल्य नहीं मिल पाएगा।

– आलू की फसल को भी नुकसान

ग्राम पंचायत मानिकपुर के किसान बलराज पासवान का कहना है कि करीब एक सप्ताह से किसानों ने आलू की फसल बोने का काम शुरू किया है खेत की मिट्टी को फसल के अनुकूल बनाने के लिए कई बार जुताई तथा लेबलिंग करनी पड़ती है उसके बाद मोटी मोटी मेड़ों के बीच में आलू के बीज दबाए जाते हैं लेकिन यदि मेड़ों के बीच में पानी का भराव हुआ तो आलू का बीज सड़ जाता है और मेहनत लागत दोनों बर्बाद हो जाती हैं। बीती रात की बरसात से हुआ भी यही, हालांकि आलू की बुआई अभी कहीं कहीं हुई है इसलिए इस फसल को लेकर किसानों की संख्या बहुत कम है।

– केसीसी के बीमा से भी नही मिलती नुकसान में राहत 

औंग निवासी किसान शिवदर्शन पटेल का कहना है कि 90 प्रतिशत किसानों का बैंकों में रबी और खरीफ दोनों फसलों का क्रेडिट कार्ड बना हुआ है प्रत्येक क्रेडिट कार्ड में फसलों का बीमा होता है, जिसकी प्रीमियम धनराशि बैंक के शाखा प्रबन्धक द्वारा निर्धारित समय पर आहरित कर ली जाती है फिर भी इन दैवीय आपदाओं से फसलों के नुकसान की भरपाई नहीं की जाती है जो जांच का विषय है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें