दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । आये दिन घटित होने वाली साइबर ठगी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को जिला साइबर सेल ने साइबर ठगों का शिकार हुए तीन लोगों के खाते से उड़ाई गई रकम में एक लाख 31 हजार 899 रुपये की नगदी वापस करवाई जिनमें राहुल कुमार निवासी ग्राम चितौरा पोस्ट मेउली थाना मलवां जिनकी 95000 रुपये की पूरी रकम वापस करवाई गई। टीम ने निशांत कुमार राजपूत हाल पता कैम्प 2 पीएनसी हसवा निवासी के खाते से साइबर ठगों द्वारा निकाली गई नगदी 32755 रुपये में 31906 रुपये की नगदी वापस करवा दिया।
इसी प्रकार विवेक कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी गंगौली पोस्ट खजुहा थाना बिन्दकी कोतवाली के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई 64 हजार 997 रुपये में मात्र 4993 रुपये उनके खाते में वापस करवा दिया। साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई रकम को वापस अपने खाते में पाकर भुक्तभोगियों के मुरझाए चेहरों में एक बार फिर खुशी छलक उठी जिन्होंने जिला साइबर सेल टीम समेत एसपी राजेश कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है।