
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । आये दिन घटित होने वाली साइबर अपराध व ठगी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जिला साइबर सेल टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए लोगो को उनके खाते से उड़ाई गई एक लाख 46 हजार 191 रुपये की नगदी वापस करवा दिया। खोई हुई रकम वापस पाकर भुक्तभोगियों के मुरझाए चेहरे एक बार फिर खुशी से खिल उठे। जिन्होंने जिला साइबर सेल टीम समेत पुलिस कप्तान उदय शंकर सिंह की प्रशंसा करते हुए आभार ब्यक्त कर धन्यवाद दिया है। साइबर ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगियों में विनीता पुत्री रामजगत वर्मा हाल पता क्लेक्टरगंज जिसके खाते से साइबर ठगों ने चार बार में एक लाख की नगदी उड़ा दी थी।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर साइबर सेल को ट्रांसफर की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम ने पीड़िता के खाते से उड़ाई गई नगदी में से 96 हजार 191 रुपये की नगदी वापस करवा दिया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मुहल्ले निवासिनी मनीषा सिंह ने एसपी को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में अज्ञात साइबर ठग द्वारा उसके खाते से दो बार मे एक लाख रुपये निकाले जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को देते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने पीड़िता के खाते से उड़ाई गई नगदी में पचास हजार की नगदी वापस करवा दिया।










