
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के सरहन बुजुर्ग के मजरे बरमपुर स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के ठीक सामने ग्राम सभा के गाटा संख्या 106, जो बंजर जमीन के नाम दर्ज है उस पर गांव के ही दबंगो द्वारा कब्जा किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार नीरज पुत्र रज्जन लाल प्रजापति, शिवम पुत्र रामबाबू प्रजापति व रामबाबू पुत्र देवीचरन प्रजापति रात्रि दो बजे अवैध कब्जा करने के इरादे से ट्रैक्टर लेकर आये और अवैध मिटटी खनन कराकर, बंजर जमीन को पुरवाने लगे।
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध, दबंगो को दौड़ाया
जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो रात्रि में ही इसका ग्रामीणों ने विरोध कर ग्राम प्रधान को सूचित किया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष कब्जा करने के विरोध में उतर आये। तब शुक्रवार को ग्राम प्रधान ने लिखित शिकायत नजदीकी चौकी अमौली में की है। जिसमें गांव के प्रधानपति घसीटे लाल प्रजापति ने जमीन कब्जा के विरोध करने वाले ग्रामवासियों के पक्ष में आकर शिकायती पत्र दिया है।