फतेहपुर : विद्युत बाधित होने से सैकड़ा गांवो में छाया अंधेरा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । 48 घंटे से 33 केवीए सप्लाई बाधित होने से बहुआ सहित दतौली उप केंद्र की सप्लाई बाधित होने से दो सैकड़ा गांवो में अंधेरा छा गया है। बहुआ कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में पेयजल की किल्लत से आवाम परेशान रही, विद्युत बहाली में विभाग लगातार जद्दोजहद में लगा रहा। बता दें कि बहुआ व दतौली पावर हाउस की 33 केवीए की आपूर्ति दरवेशाबाद से होती है। अधिकतर लाइन में व्यवधान बना रहता है। जो सप्लाई सब स्टेशन को मिलती भी है, उसमे मशीनों में ज्यादा लोड होने के कारण आपूर्ति निर्बाध नहीं हो पाती है।

बीते 48 घंटे से दरवेशाबाद से आने वाली 33 केवीए लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण बहुआ सहित दतौली पावर हाउस के सिधाव, मुत्तौर, कोर्रा, जजरहा, जमीनी,चक, सुजानपुर, खटौली, लदीगंवा, ललौली दरियाबाद, महाखेड़ा, कीर्तिखेड़ा,थवई बंधवा, महना, दसौली, उरौली, अढावल कोंडार, धरमपुर सहित दो सैकडा गांवों में अंधेरा छाया हुआ है।

विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि 33 केवीए की अंडर ग्राउंड केबल लगभग 80 मीटर नष्ट हो गई है जिसकी खुदाई की गई है, परंतु उपकरण उपलब्ध ना होने के कारण समय से केवल बदल पाना मुश्किल है। विकल्प के तौर पर 33 केवीए लाइन को ओपेन डालने का काम किया जा रहा है। गौरतलब हो कि विद्युत आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों से लेकर कस्बाई तक पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं, विद्युत बहाल होने की जानकारी क्षेत्रवासी विद्युत कर्मियों व अधिकारियों से ले रहे हैं। परंतु अभी तक विद्युत बहाली के लिए कोई सफलता नहीं मिल पाई है। विभाग से सन्तोष जनक उत्तर न पाने के कारण विद्युत विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है। विद्युत आपूर्ति के बाबत एसडीओ चुरियानी अभिनव श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 33 केवीए लाइन में बड़ा ब्लास्ट होने के कारण लगभग 80 मीटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस पर ओवरहेड सिस्टम से नई लाइन डालने का प्रयास जारी है। लाइन पडते ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। तब तक उपभोक्ता धैर्य बनाए रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें